Table of Contents
- बेल का शरबत पीने के फायदे
- बेल का शरबत खून की कमी दूर करता है
- बेल का शरबत पेचिश वाले रोग खत्म करता है
- आंतों के इन्फेक्शन में लाभकारी है बेल का शरबत
आज हम बात करेंगे बेल के शरबत के बारे में की बेल का शरबत पीने के फायदे क्या हैं जब हम लोग घर से बाहर जाते हैं तो अक्सर देखते हैं कि हमारे मार्केट में बेल का शरबत बिक रहा होता है लेकिन ज्यादा लोग बेल के शरबत को इग्नोर कर देते हैं सोचते हैं क्या फायदा है पीने से लेकिन वह इग्नोर करने की नहीं बहुत ही काम की चीज है बेल का शरबत कारण उसका यह है कि आयुर्वेद में उसको अमृत फल के नाम से जाना जाता है
अमृत फल का नाम दिया गया है बेल के फल को शीतल फल के नाम से भी जाना जाता है कई जगह बेल पत्थर भी जाना जाता है और उसका सही नाम बिल्ब है इसके इतने फायदे हैं कि अगर आप इसके फायदों के बारे में जानेंगे तो आप कहीं भी बाजार में बिक रहा बेल के शरबत को आप इग्नोर नहीं करेंगे और कई जगह इसको सिलफल के नाम से जाना जाता है आपके क्षेत्र में जिस भी नाम से जाना जाता हो लेकिन हर जगह मिलने वाला बेलफल वह बेल है बेल पत्थर है जो कि आयुर्वेद के हिसाब से अमृत फल है
बेल का शरबत पीने के फायदे
गर्मियों में सबसे ज्यादा मिलता है और गर्मियों में सबसे ज्यादा बिकता है तो गर्मियों में जो सबसे ज्यादा फायदा है वह यह है कि लू से बचाएगा चाहे कितनी भी तेज लू चल रही हो अगर बेल का शरबत आपके शरीर के अंदर है तो आपको यह कभी भी लु हीं लगने देगा उसके बाद जो सबसे बड़ा फायदा है कि गर्मियों की वजह से होने वाले दस्त में भी रामबाण का इलाज करता है बेल का शरबत

अगर गर्मियों की वजह से आप को दस्त लग गए हैं तो आप बेल का शरबत कीजिए आपको तुरंत आराम देगा यह गर्मियों में आपके डाइजेशन सिस्टम को बहुत ही जबरदस्त बनाता है यह आपके शरीर को सुडौल बनाने में कामयाब है आपके बॉडी को बल प्रदान करता है यानी कि अगर आप मोटे हैं इधर उधर का जो फैट है उसको खत्म करेगा और अगर आप बहुत ज्यादा दुबले हैं
तो आपको हल्दी बनाएगा आपको बिल्कुल हीस्ट पोस्ट बनाएगा अगर आप दिमाग लगाने वाला काम ज्यादा करते हैं जैसे आप ऑफिस में काम करते हैं अकाउट देखते हैं बहुत ही ज्यादा आपका दिमाग का उपयोग होता है आप हमेशा बैठे रहते हैं अपने काम में तो आपके लिए बहुत ही जबरदस्त साबित होता है यह आपके दिमाग को बल प्रदान करता है और आपके दिमाग को ताजा हीस्ट पोस्ट बना के रखता है
बेल का शरबत खून की कमी दूर करता है
अगर आपके शरीर में कहीं पर भी सूजन है ऐसे हाथ पैर और अगर रक्त की कमी है तो उसको पूरा करता है सूजन को खत्म करने के लिए बहुत ही जबरदस्त साबित होता है

अगर आपको खट्टी डकार आते हैं खाना खाने के बाद पेट फूल जाता है बहुत ही ज्यादा गैस बनता है यह इन सभी लोगों में बहुत ही जबरदस्त काम करता है लेकिन अगर आप हमेशा सेवन करते रहते हैं गर्मियों में तो जो इस प्रकार के रोग होने वाले हैं वह आपको नहीं होंगे
बेल का शरबत पेचिश वाले रोग खत्म करता है
अगर आपको पेचिश वाले है उसके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है बेल का शरबत
आंतों के इन्फेक्शन में लाभकारी है बेल का शरबत
अगर आपके हाथों में इंफेक्शन सूजन है जो कि गर्मियों में बहुत ज्यादा देखने को मिलता है की आंतों में सूजन हो जाता है आदमी खाना पीना छोड़ देता है भूख नहीं लगती और अगर आंतों में सिकुड़न है तो बेल का शरबत बहुत ही ज्यादा लाभकारी होता है
अगर आप बाहर जाते हैं और गर्मियों में बाहर का खाना बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो सकता है लेकिन मजबूरी में जब आप बाहर जाते हैं एक-दो दिन के लिए तो आपको बाहर का खाना खाना ही पड़ता है लेकिन उससे होने वाले जितने भी इंफेक्शन है आपके लीवर को खराब करते हैं

आपके हाथों को खराब करते हैं लेकिन जब भी आप बाहर जाते हैं बाहर का खाना जैसे ही आपने खाया और उसके बाद बेल का शरबत कहीं दिख गया और आप बेल का शरबत पी लिए तो उससे होने वाले जितने भी इंफेक्शन थे या फिर जितने भी बुरे प्रभाव थे सारे के सारे वहीं पर खत्म हो जाते हैं और जो भी आपने खाना खाया उसका सही पोषण आपके शरीर को लगता है और आपके शरीर में जो भी समस्या थी बेल का शरबत द्वारा सारी की सारी समस्या खत्म हो जाती है
और यह आपके खून को भी साफ करता है और खून की कमी को पूरा भी करता है शरीर में बहुत ही ज्यादा गर्मी है यानी कि गर्मियों में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके शरीर में इतनी गर्मी उत्पन्न हो जाती है कि हर वक्त वह लोग परेशान रहते हैं उनको समझ में नहीं आता कि हम क्या करें कहां पर जाएं तो आप सिर्फ एक गिलास बेल का शरबत पी लीजिए तो आपकी बॉडी तुरंत ठंडी हो जाएगी यह बहुत ही जबरदस्त काम करता है
नसों की समस्या है सर का दर्द हो रहा है गर्मियों में अक्सर बुखार हो जाता है तो आप बेल का शरबत पी लीजिए अक्सर बुखार में लोग बेल के शरबत को मना करते हैं लेकिन अगर आप को बुखार है तो आपको बेल का शरबत पीना चाहिए आपको बेल के शरबत से बहुत ही जबरदस्त लाभ होगा नसों की समस्या की वजह से अगर आपके कंधों में दर्द हो रहा है

या फिर आपके जोड़ों में दर्द हो रहा है किसी भी प्रकार की नसों की समस्या है तो उसमें बेल का शरबत बहुत ही जबरदस्त असर दिखाता है कई बार शरीर में कट लग जाने के बाद रक्त नहीं रुकता लोगों की अक्सर नकसीर छोटी रहती है नसों से रक्त आता रहता है पाइल्स हो जाते हैं पाइल्स की वजह से रक्त आता रहता है
तो उन सब इस प्रकार की जितनी भी समस्या है उन सब में बेल के शरबत का बहुत ही लाभ मिलता है माताओं बहनों को पीरियड में बहुत सारी समस्या आने लगती हैं जैसे रक्त बहुत ज्यादा आना रक्त का नहीं रुकना ज्यादा दिनों तक आना ज्यादातर अगर गर्मियों में इस तरह की समस्या आ रही है तो बेल का शरबत बहुत ही अच्छा प्रभाव डालता है तो बेल का शरबत गर्मियों के माह में उपयोग करना चाहिए
नाइटफाल स्वप्नदोष जैसी समस्या से अगर आप परेशान हैं अगर गर्मियों में जितने दिन तक यह मिल रहा है तो आप इसको लेते रहेंगे तो आपको बेल का शरबत काफी फायदेमंद साबित होगा

यह जबरदस्त एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक भी है आपको अगर किसी भी प्रकार की फंगल से संबंधित समस्या हो गई है आपके शरीर में तो उसमें बेल के शरबत का बहुत ही जबरदस्त लाभ देखा गया है
तो दोस्तों मैं आप से उम्मीद करता हूं कि मैं जो आपको बेल के शरबत के फायदे के बारे में बताया हूं वह आपको पसंद आया होगा और अगर आपको किसी भी प्रकार का डाउट हो तो आप कमेंट करें मैं उसका अब से जवाब दूंगा साथ ही आप यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं धन्यवाद आप अपना ख्याल रखें
Ye Bhi Padhe — हार्ट ब्लॉकेज का इलाज क्या है More – बेल का रस