आज हम बात कर रहे हैं Jeera Pani Ke Fayde के बारे में जीरे में बहुत से औषधीय तत्व होते हैं जिसकी वजह से यह बहुत ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करता है जीरा ना सिर्फ भारतीय संस्कृत बल्कि मिश्र ग्रीस और रोम के सभ्यता का भी अहम हिस्सा है प्राचीन काल में इसे मुद्रा करेंसी के रूप में इस्तेमाल किया जाता था इस की तासीर गर्म होती है और जीरा विटामिन E का उच्चतम स्त्रोत भी है
Table of Contents
- सर्दी-खांसी से आराम दिलाता है Jeera Pani Ke Fayde
- जीरा मुंह की बदबू दूर करता है
- जीरा मलेरिया में बहुत ही लाभदायक है
- जीरा मानसिक / शारीरिक कमजोरी दूर करता है
- बवासीर में जीरे का उपयोग कैसे करें?
- जीरा स्स्किन समस्या समस्या में लाभदायक है
तो अब जानते हैं कि कैसे आप घरेलू उपाय से जीरे के औषधीय तत्व का लाभ उठा सकते हैं
सर्दी-खांसी से आराम दिलाता है Jeera Pani Ke Fayde
जीरा खांसी के लिए बहुत ही लाभदायक है इसके लिए आप क्या कर सकते हैं कि आप सबसे पहले एक चम्मच जीरा लीजिए साथ में एक चम्मच सौंफ लीजिए अब इन दोनों को पीस लें और पीसने के बाद इसके पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाएं इसे अच्छी तरह से मिला लें इसका सेवन सुबह दोपहर शाम खाना खाने के 30 मिनट बाद इसका सेवन अवश्य करें आप देखेंगे कि पुरानी से पुरानी खांसी में आपको आराम अवश्य मिलेगा
जीरा मुंह की बदबू दूर करता है
अगर आपके मुंह में बदबू रहती है जिसका एक बड़ा कारण पेट की समस्या होती है जैसे कि डाइजेशन सिस्टम या फिर हाइपर एसिडिटी ऐसे में आपको लगभग 50 ग्राम जीरा लीजिए और इसे भून लीजिए और इसका पाउडर बना लेंना है अब आप आधे चम्मच जीने का पाउडर सुबह दोपहर शाम खाना खाने के बाद पानी के साथ लीजिए आप देखेंगे कि पेट से संबंधित सभी समस्याओं में आराम मिलेगा और साथ ही साथ जो आपके मुंह में बदबू रहती है वह भी दूर हो जाएगी
जीरा मलेरिया में बहुत ही लाभदायक है
मलेरिया में आए तेज बुखार को कम करने के लिए आप सबसे पहले 50 ग्राम जीरा लीजिए और 50 ग्राम जीरे में लगभग 150 ग्राम गुड़ मिला लीजिए इस बात का भी ख्याल रखना है कि आप जितनी भी मात्रा में जीरा लेते हो उसके तीन गुना मात्रा में आपको गुड लेना है दोनों को मिला लेना है और छोटी-छोटी गोलियां बना लेनी है और इसी गोली का सेवन हर 1 घंटे में एक बार करना है आप देखेंगे कि आपका मलेरिया भी ठीक हो जाएगा और उसके साथ साथ जो भी दिक्कत हुई है शरीर में वह भी ठीक हो जाएगी

जीरा मानसिक / शारीरिक कमजोरी दूर करता है
अगर आपको शारीरिक अथवा मानसिक किसी भी प्रकार की कमजोरी महसूस होती है तो आप एक काम कर सकते हैं कि आपको एक गिलास पानी लेकर उसमें एक चम्मच जीरा मिलाइए आप इसे अच्छे से मिला लीजिए और रात भर कहीं ढककर रख दीजिये अगली सुबह इसे छानकर इस पानी में एक चम्मच शक्कर मिलाकर सुबह खाली पेट लीजिए इसी का सेवन आपको लगातार एक महीने तक करना है एक महीने बाद आप क्या देखेंगे कि किसी भी प्रकार की कमजोरी दूर हो जाएगी
बवासीर में जीरे का उपयोग कैसे करें?
बाबासीर मैं इंसान दर्द से परेशान रहता है और दर्द को कम करने के लिए भी जीरे का प्रयोग कल सकते हैं इसके लिए क्या कर सकते हैं कि आप दो चम्मच देशी घी लीजिए दो चम्मच देशी घी में एक चम्मच जीरा मिला लीजिए और इसको धीमी आंच में गर्म होने दे लगभग 10 मिनट के लिए इसके बाद इसे उतार ले और इसका पाउडर बनाकर ले बना ले और अपने किसी भी प्रकार के पर लगा ले जीने के अंदर anti-inflammatory प्रॉपर्टीज होती है जिसके कारण दर्द और किसी भी प्रकार की इनफॉरमेशन आराम आवश्यक मिलता है
जीरा स्स्किन समस्या समस्या में लाभदायक है
जीरा विटामिन ई का उच्चतम स्रोत है इसलिए यह सभी प्रकार की स्किन प्रॉब्लम में अत्यंत लाभकारी है एक्जिमा सूर्य आशीष के लक्षण को कम करता है आप को किसी भी प्रकार की स्किन प्रॉब्लम है तो आप आप एक काम कीजिए आप एक गिलास पानी में एक ग्लास जीरा रात को भिगोकर रख दें और सुबह छानकर उस पानी का सेवन करें आप देखेंगे कि 1 महीने लगातार सेवन से आपको किसी भी प्रकार की स्किन प्रॉब्लम के लक्षण में आराम मिलेगा
अगर आपकी खूनी बाबासीर है तो आप एक गिलास पानी लेकर इस एक गिलास पानी में एक चम्मच जीरा एक चम्मच सौंफ और एक चम्मच सूखा धनिया इन तीनों को अच्छी तरह मिला लें और इसको उबालने रख देंगे यह मिश्रण उबाल उबाल कर आधा रह जाएगा तो इसे छान लें और इसका सेवन लगातार सुबह शाम लगातार पंद्रह दिन तक करें यह ना सिर्फ खूनी बाबासीर बल्कि अगर मसे उबर आए हैं या किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन या कट भी गया है तो उसमें भी आपको आराम मिलेगा ही मिलेगा
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट में बताएं और अगर आप किसी अन्य समस्या से परेशान हैं तो हमें कमेंट करके बताइए हम जल्द ही आपको समस्या का हल लेकर आएंगे धन्यवाद आप अपना ख्याल रखिए
Read More —- बेल का शरबत पीने के फायदे ——– जीरा खाने से मिलेंगे ये 10 सेहतमंद फायदे