Pet Mein Gas Ka Ilaj | पेट में गैस बनने के कारण, लक्षण व इलाज

Table of Contents

पेट में गैस कैसे बनती है

आज हम बात करेंगे Pet Mein Gas Ka Ilaj के बारे में हमारे पेट में गैस Different Sources से आते हैं जिसमें से 3 Sources हैं हमारे सांस के द्वारा पेट में भोजन का एसिड के मिलने के बाद पेट में गैस का बनना और हमारे Large Intestine में बैक्टीरिया के कारण पेट में गैस का बनना चलिए इनके बारे में हम एक-एक करके जानना शुरु करते हैं देखें जब हम मुंह से सांस लेते हैं खासतौर से जब हम पानी पीते हैं भोजन करते हैं या जब हम बहुत ज्यादा बोलते हैं

Pet Mein Gas Ka Ilaj पेट में गैस बनने के लक्षण क्या है? पेट में गैस बनने से Body के इन 5 Organ को पहुंचता है जबरदस्त नुकसान पेट की गैस का तुरंत इलाज ज्यादा गैस बनने पर क्या नहीं खाना चाहिए पेट में गैस हो तो क्या खाना चाहिए

तो हम अपने अंदर गैस को भी Inhale कर लेते हैं यह गैस सीधे हमारे भोजन या पानी के साथ हमारे पेट में भी चला जाता है और इस तरीके से यह गैस सीधे हमारे भोजन या पानी के साथ हमारे पेट में भी चला जाता है पेट में गैस मुख्यता पांच प्रकार की होती है Oxygen Hydrogen Nitrogen Carbon Dioxide और Methane Nitrogen और Oxygen हमारे सांस के जरिए पेट में आते हैं

Carbon Dioxide हमारे पेट में हमारे खून के Diffusionके कारन स्टमक में आ जाते हैं Hydrogen भोजन और पानी के पाचन से और Methane बैक्टीरिया के हमारे भोजन के साथ क्रिया करने से बनता है बल्की और भी कुछ गैस है लेकिन वह एक % से भी कम होती है जो कि हमारे गैस में बदबू लाते हैं जब भी हम खाते हैं तो पहले वह हमारे आमाशय में जाता है जहां पर एसिड से मिलकर फूट का Break Down होना शुरू हो जाता है

और जब यह भोजन छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट जाते हैं उसी समय स्टमक गैस भी प्रोडूस करने लगता है जो कि डकार के द्वारा हमारी बॉडी से बाहर निकल जाता है और जो हमारे बॉडी से बाहर नहीं निकल पाता है तो यह भोजन के साथ ही छोटी आत में पास हो जाता है पर स्टमक में बनने वाली गैस बहुत ही Small Amount में होती है जैसे ही Food हमारे छोटी अंत में पास होता है

Pet Mein Gas Ka Ilaj पेट में गैस बनने के लक्षण क्या है? पेट में गैस बनने से Body के इन 5 Organ को पहुंचता है जबरदस्त नुकसान पेट की गैस का तुरंत इलाज ज्यादा गैस बनने पर क्या नहीं खाना चाहिए पेट में गैस हो तो क्या खाना चाहिए

छोटी अंत में बाइल जूस उस Food के साथ मिलकर इस भोजन को छोटे-छोटे यूनिट्स में तोड़ना शुरू कर देते हैं जैसे प्रोटीन को अमीनो एसिड में फैट को फैटी एसिड में लेकिन जब ये कार्बोहाइड्रेट को पचाने का प्रयास करते हैं तो कार्बोहाइड्रेट के कुछ पार्टिकल्स छोटी आत में पूरी तरीके से पच नहीं पाते हैं इसीलिए यह कार्बोहाइड्रेट Water के साथ बड़ी आत में चला जाता है

और बड़ी आत में जाने के साथ ही हमारे पेट में गैस बनने का असली प्रोसेस शुरू होता है हमारे लार्ज इंटेस्टाइन में कुछ बैक्टीरिया होते हैं जो कि हमारे हेल्थ के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक होते हैं इन्हें हमारे शरीर में गुड बैक्टीरिया के नाम से जाना जाता है जैसे Small Intestine से कार्बोहाइड्रेट आते हैं यह इसको Forment करना शुरू कर देते हैं ताकि यह बड़ी आंत जाएं और शरीर को हमारे खाए हुए भोजन से पूरी तरीके से पोषण मिल सके

जब यह बैक्टीरिया इन कार्बोहाइड्रेट को Forment करते हैं तब यह गैस भी बनने लगते हैं और यही वह मेजर गैस होती है जिसे हम गैस के प्रॉब्लम के नाम से जानते हैं यह हमारे लिए बहुत ज्यादा जरूरी होते हैं या विटामिन B और विटामिन K का निर्माण हमारे कोलन में करते हैं जब बैक्टीरिया द्वारा Produce कि हुई यही गैस बहुत ज्यादा मात्रा में हो जाती है और हमारे खाए हुए भोजन से पानी भी हमारी बड़ी आपने इकट्ठा हो जाता है

Pet Mein Gas Ka Ilaj पेट में गैस बनने के लक्षण क्या है? पेट में गैस बनने से Body के इन 5 Organ को पहुंचता है जबरदस्त नुकसान पेट की गैस का तुरंत इलाज ज्यादा गैस बनने पर क्या नहीं खाना चाहिए पेट में गैस हो तो क्या खाना चाहिए

तो यह हमारी बड़ी आत को फूला देते हैं और यही फूला हुआ Large Intestine पेट में दर्द सा महसूस करवाता है यह हमे Irritation सा महसूस करता है Large Intestine मैं बनी यही गैस हमारे Anus से बाहर निकल जाती है जिसे हम अपान वायु जानते हैं और अमाशय में बनने वाली गैस डकार के द्वारा हमारे शरीर से बाहर निकल जाती है

पेट में गैस हो तो क्या खाना चाहिए

जिन लोगों को गैस की समस्या होती है उन्हें खाने-पीने का और लाइफस्टाइल का स्पेशल ही ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यही एक तरीका है जिससे हम अपच यानी गैस की समस्या से बच सकते हैं खाने में ध्यान रखना चाहिए कि खाना हमेशा समय पर खाएं हर रोज नाश्ता लंच और डिनर टाइम अपना लगभग फिक्स रखना चाहिए बहुत ज्यादा समय उपर नीचे नहीं करना चाहिए कभी भी खाना स्किप नहीं करना करना चाहिए

Pet Mein Gas Ka Ilaj पेट में गैस बनने के लक्षण क्या है? पेट में गैस बनने से Body के इन 5 Organ को पहुंचता है जबरदस्त नुकसान पेट की गैस का तुरंत इलाज ज्यादा गैस बनने पर क्या नहीं खाना चाहिए पेट में गैस हो तो क्या खाना चाहिए

या  कि कभी भी खाना में ऐसा नहीं करना चाहिए कि सुबह खाना खाया और उसके बाद सीधे रात को खाना खा रहे हैं समय पर खाना खाना चाहिए जब भी खाना खाएं को अच्छे से चबाकर खाएं उसके साथ में पानी पी लेना चाहिए खाने के बीच में पानी पीना अच्छा रहता है खाना खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए बहुत ज्यादा गरिस्ट भोजन नहीं  खाना चाहिए है जैसे फ़ास्ट फ़ूड या जिसमे बहुत ज्यादा आयल हो या मसाले है

उन भोजन को कम से कम खाना चाहिए जिन लोगों को गैस की समस्या ज्यादा होती है उन लोगों को यह देखना चाहिए कि किस खाने से उनको यह प्रॉब्लम ज्यादा होती है अपना खाना पहचानना चाहिए यानि जिस खाने से अपच होता है वह खाना उनको नहीं खाना चाहिए वह खाना उनको अवॉइड करना चाहिए कुछ लोगों को दूध डेरी प्रोडक्ट से प्रॉब्लम होती है तो दूध डेरी प्रोडक्ट कम करने चाहिए डाइट में कुछ लोगों को अगर मसालेदार चीजों से प्रॉब्लम होती है

तो मसालेदार चीजें कम खानी चाहिए जिन लोगो को गैस की समस्या ज्यादा होती है उनको खट्टी चीजें चॉकलेट कैफीन मसालेदार चीजें कम से कम खानी चाहिए फास्ट फूड्स मिठाइयां भी कम खाने चाहिए तो अब जानते हैं कि खाने में क्या खाना चाहिए खाने में साफ-सुथरे फल शाकाहारी भोजन हरी सब्जियां इनका सेवन ज्यादा करना चाहिए ताजे फलों का सेवन ज्यादा करना चाहिए

Pet Mein Gas Ka Ilaj पेट में गैस बनने के लक्षण क्या है? पेट में गैस बनने से Body के इन 5 Organ को पहुंचता है जबरदस्त नुकसान पेट की गैस का तुरंत इलाज ज्यादा गैस बनने पर क्या नहीं खाना चाहिए पेट में गैस हो तो क्या खाना चाहिए

और हमारे जो लोग रोटी का सेवन करते हैं उनको ध्यान रखना चाहिए कि चोकर को आटे से अलग नहीं करना चाहिए क्योंकि वह फाइबर का एक बहुत अच्छा सोर्स होता है और डाइजेशन में हेल्प करता है जिन लोगों को कब्ज रहता है उनके लिए भी चोकर का इस्तेमाल करना बहुत अच्छा रहता है रोटी के साथ-साथ दालें ताजे फल हरी सब्जियां पत्ते वाली सब्जियां इनका सेवन ज्यादा करना चाहिए

ज्यादा करना चाहिए जिन लोगों को दूध से एलर्जी होती है उन लोगों को दूध का सेवन कम करना चाहिए या हटा देना चाहिए अदर वाइज दूध का सेवन डाइजेशन के लिए अच्छा रहता है उसके साथ साथ दही छाछ लस्सी इन चीजों का इस्तेमाल भी करना चाहिए खाने में बहुत ज्यादा गर्म खाना या बहुत ज्यादा ठंडा खाना नहीं देना चाहिए

कोल्ड ड्रिंक्स जो पदार्थ होता है यानी जिससे गैस निकलती है वह वाले खाद्य पदार्थ नहीं  लेना चाहिए चलती है इनसे पेट में एक बार तो मैं ठंडे ठंडे महसूस होता है परंतु यह चीजें सेहत के लिए अच्छी नहीं होती है दांतों से लेकर पेट तक आंतों तक सब चीजों को ही खराब करते हैं कोल्ड ड्रिंक्स इन से हमें बचना चाहिए 

ज्यादा गैस बनने पर क्या नहीं खाना चाहिए

आजकल छोटी उम्र के बच्चों में भी गैस की परेशानी हो रही है इसका सबसे बड़ा कारण है पाचन तंत्र का सही से काम ना करना ज्यादातर लोगों में देखा गया है इसके अलावा कुछ उल्टा सीधा खा लेने के कारण पेट में ज्यादा गैस बनने लगती है गैस छोटी आत में बनती है और यह अपच की स्थिति में होती है साथ ही अगर आप सुबह का नाश्ता स्केप करते हैं तो उससे भी गैस बनती है ऐसे आपको सीने में जलन और पेट में दर्द महसूस होता है

Pet Mein Gas Ka Ilaj पेट में गैस बनने के लक्षण क्या है? पेट में गैस बनने से Body के इन 5 Organ को पहुंचता है जबरदस्त नुकसान पेट की गैस का तुरंत इलाज ज्यादा गैस बनने पर क्या नहीं खाना चाहिए पेट में गैस हो तो क्या खाना चाहिए

इसके अलावा अगर आपके पेट में ज्यादा गैस बनती है तो आपको कुछ चीजों का सेवन करना बिल्कुल बंद करना होगा बहुत से लोगों को चाय बहुत पसंद आती है लेकिन खाली पेट में चाय पीने से आपको गैस की शिकायत हो सकती है साथ ही अगर आपके पेट में ज्यादा गैस बनती है तो आपको चाय नहीं पीना चाहिए क्योंकि इससे ज्यादा गैस बन सकती है वहीं छोले पूरी या छोले भटूरे खाना ज्यादा लोगों को पसंद होता है लेकिन छोले खाने से पेट में गैस बनती है

खासकर उन लोगों को छोले नहीं खाना चाहिए जिनका पाचन तंत्र धीरे काम करता है या कब्ज की समस्या रहती है अरबी एक स्वादिष्ट सब्जी है इसे कई तरह से पकाकर खाया जा सकता है लेकिन इसके सेवन से पेट में गैस बनती है क्योंकि इसकी प्रकृति वायु वर्धक होती है इसलिए जिन लोगों के पेट में ज्यादा गैस बनती है उन्हें अरबी की सब्जी कम खानी चाहिए की सब्जी कब खानी चाहिए वही इसके अलावा अगर आप सब्जी का सेवन कर भी रहे हैं

Pet Mein Gas Ka Ilaj पेट में गैस बनने के लक्षण क्या है? पेट में गैस बनने से Body के इन 5 Organ को पहुंचता है जबरदस्त नुकसान पेट की गैस का तुरंत इलाज ज्यादा गैस बनने पर क्या नहीं खाना चाहिए पेट में गैस हो तो क्या खाना चाहिए

तो उसके साथ आप अजवाइन का सेवन भी शुरू करें राजमा चावल का स्वाद हमें बहुत पसंद है लेकिन इसके सेवन से भी पेट में गैस बनती है अगर आपको कब्ज गैस की ज्यादा परेशानी है तो आपको राजमा का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए वहीं कुछ लोगों को सर्दी में गोभी और शिमला मिर्च की सब्जी बहुत पसंद आती है यह सब्जियां बादी होती है इसको आप आसानी से पचा नहीं सकते यह सब्जियां उन लोगों के नुकसान दायक है

जिनके पेट में ज्यादा गैस बनती है फूल गोभी और शिमला मिर्च सब्जी पचाना मुश्किल हो जाता है अगर आप को बराबर गैस की परेशानी रहती है तो आपको ज्यादा सलाद नहीं खाना चाहिए क्योंकि सलाद भी एक गैस्ट्रिक फूड होता है इसके ज्यादा सेवन से पेट में गैस की परेशानी होती है इसलिए इसका संतुलित मात्रा में ही सेवन करें सलाद के ऊपर आप काला नमक और अजवाइन डालकर खा सकते हैं

Pet Mein Gas Ka Ilaj पेट में गैस बनने के लक्षण क्या है? पेट में गैस बनने से Body के इन 5 Organ को पहुंचता है जबरदस्त नुकसान पेट की गैस का तुरंत इलाज ज्यादा गैस बनने पर क्या नहीं खाना चाहिए पेट में गैस हो तो क्या खाना चाहिए

दूध और ब्रेड के सेवन से भी गैस बनती है अगर आपके पेट में पहले से ही गैस बन रही है तो दूध और ब्रेड का सेवन ना करें इससे ज्यादा गैस बनने की आशंका रहती है गैस बनने की आशंका रहती है अगर आपका मन है तो आप छाछ पी सकते हैं और उसमें जीरा पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही आप ज्यादा गैस बनने की स्थिति में उड़द पालक का पत्ता डेयरी उत्पाद कोल्ड्रिंक और कुछ बादी सब्जीया ना खाएं साथ ही अपने खाने में हींग और अजवाइन का सेवन कर सकते हैं

पेट की गैस का तुरंत इलाज

आज मैं आपको एक ऐसा रामबाण घरेलू नुस्खा बताऊंगा जिससे आपको इन सब बीमारियों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा और आपकी जिंदगी आरामदायक बन जाएगी आपके पेट में बन रही भयंकर से भयंकर गैस भी 5 मिनट में खत्म हो जाएगी और तुरंत आराम आ जाएगा तो चलिए मैं आपको बताता हूं इसको कैसे तैयार किया है यहां पर सबसे पहले हम रखेंगे एक बर्तन चाय बनाने वाला उसमे हम डालेंगे

Pet Mein Gas Ka Ilaj पेट में गैस बनने के लक्षण क्या है? पेट में गैस बनने से Body के इन 5 Organ को पहुंचता है जबरदस्त नुकसान पेट की गैस का तुरंत इलाज ज्यादा गैस बनने पर क्या नहीं खाना चाहिए पेट में गैस हो तो क्या खाना चाहिए

एक गिलास पानी पानी के बाद अब इसमें हम डालेंगे एक चम्मच जीरा वही जीरा जो आप अपने किचन में रोज सब्जी में यूज करते हैं यानी बिना भुना हुआ जीरा इसमें हम डाल देंगे और गैस को कम कर देंगे अब इसमें हम डालेंगे दालचीनी यह भी रसोई में मिल जाएगी क्योंकि यह सब्जियों के मसाले में यूज होती है और मार्केट में किराना की दुकान पर आसानी से मिल जाएगी 

दालचीनी और जीरे को एक गिलास पानी में गैस की धीमी आंच में 5 मिनट तक पकने दें और फिर जैसे ही पानी का कलर पीला पड़ने लगे तो गिलास में निकाल ले और उसमें एक नींबू काट कर डाल दे और स्वादानुसार नमक डालकर पी ले अगर आपको ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है तो आप नमक मत डालें ऐसा करते ही पेट की गैस में तुरंत आराम मिल जाएगा और ऐसा 15 दिन तक लगातार करने से पेट में गैस की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी

Pet Mein Gas Ka Ilaj पेट में गैस बनने के लक्षण क्या है? पेट में गैस बनने से Body के इन 5 Organ को पहुंचता है जबरदस्त नुकसान पेट की गैस का तुरंत इलाज ज्यादा गैस बनने पर क्या नहीं खाना चाहिए पेट में गैस हो तो क्या खाना चाहिए

पेट में गैस बनने से Body के इन 5 Organ को पहुंचता है जबरदस्त नुकसान

चलिए जानते हैं कि पेट में गैस बनने से शरीर के अंगों को क्या-क्या नुकसान हो सकता है पेट में गैस होने से हमारे पेट में दर्द हो सकता है पेट फूलने की शिकायत हो सकती है सीने में दर्द हो सकता है शौच जाने में समस्या हो सकती है वहीं पेट में गैस से आपको पेट संबंधी दूसरी बीमारियां भी हो सकती हैं

वहीं गैस बनने का कारण होता है कि खाना ठीक से चबाकर ना खाया जाए खाना खाने के बाद सौ से डेढ़ सौ सो कदम नहीं चले जाएं या फिर पानी कब पीना खाना खाने के तुरंत बाद ज्यादा पानी पीने से भी कभी-कभी पेट में गैस बन जाती है

Pet Mein Gas Ka Ilaj पेट में गैस बनने के लक्षण क्या है? पेट में गैस बनने से Body के इन 5 Organ को पहुंचता है जबरदस्त नुकसान पेट की गैस का तुरंत इलाज ज्यादा गैस बनने पर क्या नहीं खाना चाहिए पेट में गैस हो तो क्या खाना चाहिए

पेट में गैस बनने के लक्षण क्या है?

आज मैं आपको बताऊंगा पेट में गैस बनने के लक्षण के बारे में जैसे ही पेट में गैस बनती है तो जी मचल मचलाने लगता है लगता है कमर में दर्द होने लगता है सिर में दर्द होने लगता है सीने में दर्द हो जाता है गैस बनने पर पेट में चुभन होने लगती है पूरे शरीर में दर्द होने लगता है शरीर में भारीपन लगने लगता है कभी-कभी यह भी देखा गया है कि जब आंतों में सूजन हो जाता है तब भी गैस बनने लगती है

इसे भी पढ़ें  — Benefits of Giloy + Read More Health Post — Giloy का सेवन कैसे करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *